झाझा . नगर परिषद क्षेत्र के खलासी मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी किशोर कुमार, नीलम देवी की पुत्री व बालिका उच्च विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी का चयन 69वीं ताइक्वांडो राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के लिए हुआ है. कोमल अब आगामी 15 से 19 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. जानकारी देते हुए द चैंपियन क्लब एंड स्पीड ताइक्वांडो एकेडमी के निदेशक अमरदेव कुमार तांती ने बताया कि कोमल लंबे समय से मेरे प्रशिक्षण केंद्र से अभ्यास कर रही है. पिछले वर्ष भी कोमल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, लेकिन इस बार वह बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित राज्यस्तरीय मुकाबले में 19 प्रमंडलों के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में कोमल का चयन अंडर-19 वर्ग के 40 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ. राष्ट्रीय स्तर की इस सफलता से झाझा क्षेत्र में खुशी की लहर है. निदेशक अमरदेव तांती ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बेटियों को भी खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करें, ताकि आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

