झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला निवासी जूही के राजस्थान स्टेट चैंपियन बनने पर लोगों ने खुशी जाहिर की. जूही के पिता मंटू पंडित ने बताया कि बीते 17,18, मई को जयपुर के विद्याधर नगर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश भवन में राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें मेरी बेटी जूही कुमारी ने मार्शल आर्ट कराटे के तीन अलग-अलग इवेंट में सफलता हासिल की और लगातार आठवीं बार स्टेट चैंपियन बनी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से लगभग छह सौ से अधिक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था. जिसमें जूही ने अपने 12-13 आयु वर्ग में यह सफलता हासिल की है. जूही इससे पहले सात बार राजस्थान स्टेट चैंपियन और नेशनल ओपन इंटरनेशनल चैंपियन रह चुकी है और अब तक 42 गोल्ड, 11 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल जीत चुकी है. इससे संबंधित नेशनल प्रतियोगिता अगले माह उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 12 से 15 जून को खेला जायेगा. जूही जूही के कोच निर्मल बोहरा, द पैलेस स्कूल की प्रधानाध्यापक उर्वशी वर्मन, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता कॉल्स, टीचर निधि साह ,शेर सिंह शेखावत ने भी जूही को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

