23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी की विचारधारा आज भी प्रासंगिक : राजेश सिंह

संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष पूरे होने पर देशभर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की प्रेरणादायक भूमिका व विचारधारा को याद किया गया.

जमुई. संपूर्ण क्रांति के 50 वर्ष पूरे होने पर देशभर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की प्रेरणादायक भूमिका व विचारधारा को याद किया गया. इसे लेकर विज्ञप्ति जारी कर जेपी सेनानी राजेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में अपनी भूमिका निभाने वाले तमाम जेपी सेनानियों, लोकसेवकों, छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों को आज के दिन विशेष रूप से नमन किया गया. आज ही के दिन, 5 जून 1975 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसैलाब को संबोधित करते हुए लोकनायक जेपी ने “सम्पूर्ण क्रांति ” का शंखनाद किया था. उनका आह्वान भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और दमनकारी शासन के विरुद्ध था. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी भ्रष्ट व्यवस्था और तानाशाही प्रवृत्तियों के खिलाफ है. यह लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा और व्यवस्था परिवर्तन की है.

जेपी ने कहा था कि

“समर शेष है, इस स्वराज को सत्य बनाना होगा. जिसका यह न्यास है, उसे सत्वर पहुंचाना होगा ”

जेपी आंदोलन का मूल आधार सेवा, त्याग और संकल्प था. आज जब चारों ओर लूट-खसोट और अव्यवस्था का माहौल है, तब जेपी की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो गयी है. उनकी सोच में समाज के हर वर्ग को जोड़ने, जाति-धर्म और दल की दीवारों को मिटाने की ताकत थी. जेपी आंदोलन की भावना को समझना और आत्मसात करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है. तभी एक स्वस्थ, समरस और न्यायसंगत समाज का निर्माण संभव है. विशेषज्ञों का मानना है कि जेपी की संकल्प शक्ति और वैचारिक दृढ़ता आज के युवाओं को मार्ग दिखा सकती है. यही कारण है कि सम्पूर्ण क्रांति की 50 वीं वर्षगांठ पर यह संकल्प लिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक समानता के लिए जेपी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel