जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जीविका दीदियां जिले की विभिन्न पंचायतों में रंगोली बनाकर, शपथ दिलवा कर व रैली निकाल कर लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के प्रति जागरूक कर रहीं है. 11 नवंबर को अवश्य करें मतदान “मेरा वोट, मेरा अधिकार” और “वोट फॉर बिहार” जैसे नारों से पूरा जिला गुंजायमान है. स्वीप कोषांग के तहत चल रहे अभियान में जीविका दीदियां अब मतदाता जागरूकता की अगली पंक्ति में उतर आयी हैं. वे पंचायत स्तर पर रैलियां, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं. जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिदिन ग्राम संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की बैठकों में जीविका दीदियां सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. शुक्रवार को बारिश के बावजूद दीदियों का उत्साह चरम पर रहा. उन्होंने “पहले मतदान, फिर कोई अन्य काम” का संदेश देते हुए लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया. सिकंदरा प्रखंड की खरडीह पंचायत में दीदियों ने रंगोली के माध्यम से “वोट फॉर बिहार” का संदेश दिया, जबकि सोनो प्रखंड के पैरा मटियाना पंचायत में परिवर्तन जीविका महिला संकुल संघ की दीदियों ने प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय कुमार के नेतृत्व में मतदान शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली. झाझा प्रखंड की जामू खेरैया पंचायत में विकास जीविका महिला ग्राम संगठन व दीवा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसी तरह बेनीबांक पंचायत में कृष्ण स्वयं सहायता समूह और महिला शक्ति जीविका ग्राम संगठन की ओर से रचनात्मक कार्यक्रम हुए. सदर प्रखंड के चौडीहा पंचायत में मिलन ग्राम संगठन व गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में कोयल ग्राम संगठन की दीदियों ने रैली और रंगोली के माध्यम से आम जनों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. बताया गया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र जमुई, झाझा, सिकंदरा और चकाई में 11 नवंबर को प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा. समय बढ़ने से जिले के मतदाताओं में उत्साह है और प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन मिलकर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

