बिहार के जमुई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. हादसा गिद्धौर झाझा मुख्य राज मार्ग पर कम्पनी बाग तालाब के पास हुआ है. जहां गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारी और बाइक पर सवार एक बच्चे को रौंद डाला, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बच्चे को रौंदा
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के करहरा भेलविंदा गांव निवासी राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद उक्त घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं सड़क दुर्घटना की भनक मिलते ही गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
ALSO READ: फेसबुक पर खुलकर भिड़े भाजपा विधायक और कार्यकर्ता, भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद महासंग्राम
मृतक के पिता ने बताया…
इधर घटना के बाद गिद्धौर थाना पुलिस के अवर निरिक्षक अनुज कुमार रंजीत कुमार, पंकज कुमार घटना स्थल पर आकर इस हादसे की जांच की. घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता राजेश कुमार यादव ने बताया कि वो अपने बाइक से झाझा भेलविंदा करहरा से खैरा थाना क्षेत्र के झुंडों अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मारते हुए बच्चे शुभम को रौंद डाला जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और वो किसी तरह से बाल-बाल बच गए.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बरकरार है. घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अभी पुलिसिया छानबीन जारी है.

