Jamui Assembly News 2025 : बरहट . विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बरहट प्रखंड के भलुका गांव में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के प्रचार वाहन पर किये गये हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह का जनसंपर्क अभियान प्रखंड के विभिन्न गांवों में चल रहा था. इसी दौरान जब उनका प्रचार वाहन भालुका गांव पहुंचा, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिये. घटना के समय प्रत्याशी श्रेयसी सिंह मौके पर मौजूद नहीं थीं. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की. वायरल वीडियो में कुछ युवक प्रचार वाहन पर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. थानाध्यक्ष कुमार संजीब ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना पर भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन हिंसा और तोड़फोड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

