Jamui Assembly News : जमुई . जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव में कुछ लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी का झंडा जलाये जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक भाजपा का झंडा जला रहे हैं. बताया जा रहा है की वीडियो खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव का है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इससे पहले भी भाजपा के प्रचार गाड़ी पर जिले के बरहट प्रखंड में हमला करने तथा पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई ग्यी है, तो वहीं अब बेला में झंडा जलाने का मामला सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

