22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्मस्थली क्षत्रिय कुंड में बनेगा 40 कमरों वाला जैन धर्मशाला, 14 दिसंबर को होगा भूमिपूजन

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि क्षत्रिय कुंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भव्य धर्मशाला का निर्माण होने जा रहा है.

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए तीन करोड़ की लागत से होगा निर्माण

जमुई. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि क्षत्रिय कुंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भव्य धर्मशाला का निर्माण होने जा रहा है. 40 कमरों वाले इस धर्मशाला का भूमिपूजन आगामी 14 दिसंबर को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जाएगा. शिलान्यास को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. श्री जैन श्वेतांबर सोसाइटी और श्री भारतवर्षीय जिन शासन सेवा समिति से जुड़े जैन धर्मानुरागी कौशल बोरा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की बेहतर सुविधा के उद्देश्य से यह धर्मशाला तैयार की जाएगी. निर्माण कार्य महातीर्थ क्षत्रिय कुंड में ही होगा. उन्होंने बताया कि पुज्य प्रखर जैनाचार्य, प्रवचन प्रभाकर, आचार्यदेव श्रीमद विजय नयवर्धन सुरीश्वर जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से कोलकाता निवासी श्रेष्ठिवर्य भोगीलाल कांतिलाल मेहता परिवार ने धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया है. संजय भाई और हर्षद भाई संयुक्त रूप से 14 दिसंबर को भूमि पूजन करेंगे. इस अवसर पर क्षत्रिय कुंड के प्रधान कमल सिंह रामपुरिया सहित देश-विदेश के अनेक जैन धर्मानुरागी उपस्थित रहेंगे. कौशल वोरा ने कहा कि 14 दिसंबर का दिन क्षत्रिय कुंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होने वाला है. उन्होंने जैन समाज के साथ-साथ सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों के लोगों से अपील की कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel