22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 जून तक बच्चों की एंट्री ई-शिक्षाकोष में करना अनिवार्य

नामांकित बच्चों की एंट्री और वर्ष 2024-25 में नामांकित बच्चों का अगली कक्षा में प्रोमोशन कार्य ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 14 जून तक पूरा करना आवश्यक है.

सोनो. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के नामांकन अभियान के तहत कक्षा-एक में नामांकित बच्चों की एंट्री और वर्ष 2024-25 में नामांकित बच्चों का अगली कक्षा में प्रोमोशन कार्य ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 14 जून तक पूरा करना आवश्यक है. विदित हो कि पहले यह कार्य 30 मई तक पूरा करने का निर्देश था लेकिन बेहतर परिणाम नहीं मिल पाने की वजह से समय को थोड़ा बढ़ाया गया है. पूर्व निर्देशित तिथि के अनुसार अब तक कुल 403,375 बच्चों में से 374,533 बच्चों का ही प्रोमोशन हो सका है जो कि कुल का 92.85 प्रतिशत है. 10 जून को राज्य कार्यालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने समीक्षा की और दो दिनों के भीतर सभी बच्चों की एंट्री पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. इसके बाद 12 से 14 जून तक विशेष कैंप लगाने का आदेश भी दिया गया है. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे 12 जून तक प्रोमोशन कार्य और 14 जून तक नामांकन की एंट्री सुनिश्चित करें. कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जायेगी. प्रखंडवार आंकड़ों के अनुसार सोनो प्रखंड में में 97.58 प्रतिशत बच्चों का प्रोमोशन कार्य पूरा हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संकुल समन्वयकों और संचालकों को निर्देश दिया है कि वे विद्यालयों की समीक्षा कर कार्य समय पर पूरा कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel