जमुई. बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर डीएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआर भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में डीएम श्रीनवीन, विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रधान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जनहित में कार्यों में तेजी लाने और समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण विकास, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण, श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित कई विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई. मौके पर डीएम ने सभी पदाधिकारी को जिले में चल रही योजनाओं की स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार, पारदर्शी अपनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है