झाझा . लोक आस्था का महापर्व शनिवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साव, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका कुमारी के अलावा कई वार्ड पार्षदों ने उलाय नदी किनारे सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ -सफाई करने का दिशा निर्देश दिया. अधिकारियों ने गणेशी मंदिर छठ घाट, पुरानी बाजार स्थित धोबी घाट, बसंती दुर्गा मंदिर स्थित घाट, चरघरा घाट के अलावे सभी घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित कर्मियों से श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर घाट की साफ- सफाई का निर्देश दिया. इसके अलावे महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने का भी दिशा निर्देश दिया. इस दौरान नदी के बीच के धार पर भी घाट बनाने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को पूजन करने में सुविधा हो सके. अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व को लेकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान चलती है. इस बार भी शहर के सभी छठ घाट की सफाई तेजी से हो रही है जो अंतिम चरण में है. जिसका आकलन करने के लिए हमलोग घूम रहे हैं. लगभग सभी छठ घाट की सफाई हो गई है. एक-दो दिनों में रोशनी व अन्य तरह की व्यवस्था भी हो जाएगी. इसके लिए सभी छठ घाट समिति के अलावा नपकर्मी में भी लगे हुए हैं. मौके पर वार्ड पार्षद रंजन अकेला, डीगु रावत, मुन्ना यादव, विपुल झा, बिट्टू राम, मंटू गुप्ता, संतु बरनवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

