जमुई . समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नवीन ने राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए दाखिल-खारिज मामलों को लंबित न रखने का स्पष्ट निर्देश दिया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि डीएम ने कहा कि दाखिल-खारिज सीधे आम लोगों के अधिकारों से जुड़ा विषय है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी ने अलग-अलग अंचलों से प्राप्त विवरण की समीक्षा की. इस दौरान कई अंचलों में बड़ी संख्या में दाखिल-खारिज के मामले लंबित पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. साथ ही निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों की अद्यतन सूची तैयार कर शीघ्र कार्रवाई की जाये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन सिस्टम में रोजाना प्रविष्टि अपडेट करने पर जोर देते हुए कहा कि राजस्व कार्य प्रणाली को पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी बनाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. डीएम ने चेतावनी दी कि लंबित फाइलों के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी पर जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी वीरेंद्र कुमार, एसडीओ सौरव कुमार, डीसीएलआर सुजीत कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

