जमुई . राष्ट्रीय मानक एनक्यूएएस के अंतर्गत राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उप केंद्र गुगुलडीह मूल्यांकन किया. टीम में शामिल डॉ विक्रांत तथा डॉ आशीष मोहन सिन्हा ने स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगुलडीह की स्वच्छता, ओपीडी कक्ष की व्यवस्था, दवा उपलब्धता, रजिस्टर संधारण, लैब की कार्यप्रणाली, मरीज सुविधा, परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा के कार्यो का गहन मुल्यांकन एवं सुविधाओं की जांच करते हुए गुणवत्ता सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डिस्प्ले बोर्ड, मरीज प्रतीक्षा कक्ष, हैंडवाश स्टेशन तथा आईईसी सामग्री को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही रिकॉर्ड के रखरखाव, लाइन लिस्टिंग तथा मासिक मीटिंग की नियमितता सुनिश्चित करने की बात कही. राज्य स्तरीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि जमुई जिला गुणवत्ता मानकों की दिशा में राज्य में सही प्रदर्शन कर रहा है. जिला मुख्यालय से जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक सुश्री रश्मि भारती और पीरामल स्वास्थ्य से रौशन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ अदवृत्य, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मो शहाबुद्दीन, एएनएम, आशा दीदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

