-राजकीय महिला कॉलेज सोनपे और महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में हुआ प्रशिक्षण सत्र गिद्धौर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सोनपे और प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर, गिद्धौर में मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पीओ, पीओ-वन, पी-टू व पी-थ्री कर्मियों को मतदान के दिन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट के संचालन का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया. साथ ही चुनाव दिवस पर होने वाले मॉक पोल, मतदान अभिकर्ता की भूमिका, तथा पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों की जानकारी विस्तार से दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मॉक पोल का आयोजन आवश्यक है. मतदान संपन्न होने के बाद प्रपत्र 17सी भरना अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. मतदान दल को निर्देश दिया गया कि वे मतदान अभिकर्ता को यह प्रपत्र देने के बाद ही पोलिंग स्टेशन छोड़ेंगे. इस बार मतदान का समय बढ़ाकर प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक कर दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में जिला पदाधिकारी जमुई तथा द्वितीय पाली में सामान्य प्रेक्षक, झाझा ने उपस्थित कर्मियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़े कई प्रश्न पूछे और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिये. अंत में सभी प्रशिक्षुओं की ऑफलाइन परीक्षा ली गयी, जबकि पीओ और पी-वन की ऑनलाइन परीक्षा भी संपन्न करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

