9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मीपुर में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक, अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दी गयी जानकारी

प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी.

लक्ष्मीपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष करुणा देवी ने की, जबकि संचालन सचिव सह बीडीओ प्रेम प्रकाश ने किया. बैठक में सीओ रविकांत, थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी. अंचलाधिकारी रविकांत ने अंचल से संबंधित कार्यों की बिंदुवार विस्तृत जानकारी देते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कहा कि यह अभियान बंद नहीं हुआ है, बल्कि ठंड को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है. 14 जनवरी के बाद तीन चरणों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा. प्रथम चरण में महत्वपूर्ण सड़क मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे, दूसरे चरण में स्थायी अतिक्रमण तथा तृतीय चरण में गांव की गलियों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

किसी भी स्थिति में नहीं होगा सरकारी जमीन का म्यूटेशन

बीस सूत्री सदस्य मनोज कुमार के सवाल पर सीओ रविकांत ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उसका म्यूटेशन किसी भी स्थिति में नहीं होगा. साथ ही पूर्व से की गयी सरकारी जमीन की जमाबंदी का रद्दीकरण भी कराया जाएगा. बीस सूत्री सदस्य पप्पल झा ने दिग्घी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की, वहीं मटिया से सदस्य उमर फारूक ने सिंचाई पैन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उठायी.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके धुसिया ने बताया कि ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से निबटने के लिए रेफरल अस्पताल में जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और आवश्यक दवाइयां भी मौजूद हैं. बीस सूत्री सदस्य मनोज कुमार मंडल ने ककनचोर स्थित आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गंदगी और कचरा उठाव नहीं होने का मुद्दा उठाया. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से शोकॉज पूछे जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. अंत में बीस सूत्री अध्यक्ष करुणा देवी ने सभी सदस्यों एवं अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की. बैठक में बीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नकुल विश्वकर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, मनोज मांझी, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं बीस सूत्री सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel