18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोलों में लोगों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर की तैयारी को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों ने जमुई प्रखंड के आडसर दौलतपुर पंचायत एवं गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों महादलित टोलों में शिविर लगाया गया.

जमुई . डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर की तैयारी को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों ने जमुई प्रखंड के आडसर दौलतपुर पंचायत एवं गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों महादलित टोलों में शिविर लगाया गया. इन शिविरों में विकास मित्रों को कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी दी गयी तथा नये आवेदन प्राप्त कर उनके निष्पादन की प्रक्रिया समझायी गयी. साथ ही पूर्व में निष्पादित आवेदनों को रिपोर्ट में दर्ज करने एवं नये आवेदनों का विवरण विकास रजिस्टर में दर्ज करने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया गया. डीआरसीसी टीम द्वारा विकास मित्रों के सहयोग से 26 अप्रैल 2025 को विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारी की गयी. कोल्हुआ, सेवा, पूर्वी गुगुलडीह, रतनपुर, कुंधुर, पतसंडा, गांगरा और मौरा पंचायतों के विकास मित्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शिविर आयोजित किये गये. इन शिविरों में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक (योजना) इंद्रसेन कुमार सिन्हा, शशि भूषण, आईटी प्रवेक्षक अमित कुमार गुप्ता एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक (योजना) संतोष कुमार साह उपस्थित रहे. अंत में सभी वस्तुस्थिति से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अवगत कराया गया. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा सभी महादलित टोलों में लगातार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel