गिद्धौर . प्रखंड सह अंचल कार्यालय गिद्धौर में सोमवार को वीएलई काउंटर का शुभारंभ किया गया. राज्य सरकार के भूमि एवं राजस्व सुधार विभागग्की ओर से आम नागरिकों को राजस्व से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है. काउंटर का उद्घाटन सीओ आरती भूषण ने कहा कि वीएलई काउंटर शुरू होने से अब क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू-लगान भुगतान, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, भूमि दखल कब्जा, एलपीसी प्रमाण पत्र सहित राजस्व न्यायालय से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी. इससे समय, धन और श्रम की बचत होगी तथा आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों में सहूलियत मिलेगी. बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंचल कार्यालय से संबंधित सभी सेवाएं आम नागरिकों तक सरल रूप में पहुंचें. वीएलई काउंटर इसी दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम है, जिससे ग्रामीणों को राजस्व सेवाओं तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी. काउंटर संचालक शिशुपाल कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्धारित दर पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अब ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

