17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकाई में मोंथा का असर, बारिश से जनजीवन प्रभावित

मोंथा चक्रवाती तूफान का असर बुधवार दोपहर बाद चकाई के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला.

चकाई . मोंथा चक्रवाती तूफान का असर बुधवार दोपहर बाद चकाई के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला. चकाई क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक रुक-रुककर तेज हवा के साथ बारिश होती रही. दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे और लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे इलाके में ठंड बढ़ गयी. बारिश के कारण लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजारों में भी भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम देखी गयी. लगातार बारिश के कारण चकाई चौक के साथ साथ बाजार की सडक तालाब में तब्दील हो गयी है. खासकर चकाई चौक पर फिर से पूर्व की भांति जल जमाव की स्थिति हो गई है और वाहन चालकों को गुजरने में कठिनाई हो रही है. इसके अलावा बारिश के कारण धान की फसल को नुकसान होने की संभावना है. किसान बसंत राय, जनार्दन राय ने बताया कि धान की फसल पककर तैयार हो गयी है. वर्षा के कारण काफी नुकसान होने की संभावना है. वर्षा का असर चुनावी गतिविधियों पर भी पड़ा है. प्रत्याशी जो रोजाना क्षेत्र भ्रमण और जनसंपर्क अभियान में व्यस्त रहते थे, वे अब बारिश के कारण कई जगह नहीं जा पा रहे हैं. जनता जनार्दन भी बारिश के चलते घरों में कैद है, जिससे उम्मीदवारों को मतदाताओं से सीधे संपर्क में कठिनाई हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वक्त हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है, वहीं चुनाव प्रचार की रफ्तार पर इसका सीधा असर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel