झाझा. पुलिस अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बलियो घाट पर अवैध बालू का उठाव हो रहा है. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को दलबल के साथ मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

