झाझा. पुलिस ने खैरन सड़क के पास से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि उस जगह पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चल रही है. तभी पुलिस पदाधिकारी क्षेवर राम अन्य पुलिस अधिकारियों को छापेमारी करने के लिए भेजा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही चालक बालू लदे ट्रैक्टर को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने उस जगह से एक ब्लू रंग की सोनालिका ट्रैक्टर संख्या बीआर 46 जीए0417 को जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चालक, गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

