8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ के निर्देश पर अवैध तेल मिल व आटा चक्की सील

नगर क्षेत्र के गणेशी मंदिर के समीप संचालित एक अवैध तेल पैराई व आटा चक्की मिल को अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सील कर दिया गया.

झाझा . नगर क्षेत्र के गणेशी मंदिर के समीप संचालित एक अवैध तेल पैराई व आटा चक्की मिल को अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा की देखरेख में नगर परिषद स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मोनिका कुमारी तथा पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में की गयी. पदाधिकारी ने बताया कि मिल के बगल में रहने वाले उपेंद्र बरनवाल की पत्नी ममता देवी ने वरीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनके पड़ोसी राजकुमार साव बिना किसी वैध लाइसेंस एवं एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के तेल पैराई एवं आटा चक्की मिल का संचालन कर रहे हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, मिल प्रतिदिन 12 से 14 घंटे तक संचालित होती थी, जिससे पूरे मकान में लगातार कंपन बना रहता था. इसके कारण उन्हें गंभीर शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पूर्व में अनुमंडलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भी मकान में कंपन होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ के निर्देश पर संबंधित मिल को सील कर दिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस एवं आवश्यक अनुमति के किसी भी प्रकार के व्यावसायिक संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्रवाई के दौरान पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel