18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर कलाकार हैं तो मिलेगा मौका, पोर्टल पर करें पंजीयन

स्थानीय कलाकारों को एक साझा मंच देने के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कलाकार पंजीयन पोर्टल की शुरुआत की है.

जमुई . स्थानीय कलाकारों को एक साझा मंच देने के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कलाकार पंजीयन पोर्टल की शुरुआत की है. डीएम अभिलाषा शर्मा ने इसके प्रचार-प्रसार के लिए दिशा-निर्देश जारी किया हैं. उन्होंने कहा कि जमुई कला-संस्कृति की दृष्टि से समृद्ध है और यहां चित्रकला, संगीत, नृत्य व वेणु शिल्प के कलाकार हैं जिन्हें अवसर प्रदान करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इस पोर्टल के माध्यम से जिले के कलाकारों को डिजिटल पहचान मिलेगी और वे विभिन्न शासकीय योजनाओं, पुरस्कारों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ सकेंगे. पंजीयन भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए खुला रहेगा. इससे राष्ट्रीय स्तर पर जिले की प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी. पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी विधा के अनुसार दर्ज की जायेगी और पंजीकरण स्वीकृत होने के बाद कलाकारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जायेगी जो शासकीय योजनाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए अनिवार्य होगी. शास्त्रीय संगीत, नृत्य, गायन, ललित कला, लोक कला, लोक नृत्य, नाट्य, मूर्ति कला आदि में कार्य कर रहे कलाकार https://artistregistration.bihar.gov.in पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं. जिलाधिकारी ने जिले के कलाकारों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर पंजीकरण कराएं और किसी भी सहायता के लिए जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, जमुई से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel