10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति, सास-ससुर व सौतन ने विवाहिता को पीटा, थाने में दिया आवेदन

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोन गांव में पति, सास, ससुर और सौतन ने एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है.

जमुई . जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोन गांव में पति, सास, ससुर और सौतन ने एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान निशा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम के सहयोग से घायल महिला को बीते गुरुवार की देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पीड़िता निशा देवी ने मारपीट का आरोप अपने पति मदन टुड्डू, सास, ससुर और सौतन पर लगाते हुए बताया कि वर्ष 2012 में हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सलोन गांव निवासी मदन टुड्डू से हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद से ही पति और ससुराल पक्ष ने लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे तंग आकर मैं अपने मायका बरहट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में रहने लगीं. बीते तीन वर्षों से मैं मायके में रह रही थीं, जबकि मेरे दोनों बच्चे हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे हैं. निशा देवी ने बताया कि मकर संक्रांति पर बच्चे हॉस्टल से घर आये थे. इसलिए बच्चों को पिता व ससुराल पक्ष से मिलाने के लिए अपनी मौसी के साथ ससुराल पहुंचीं. वहां पहुंचने पर जानकारी मिली कि पति ने अक्तूबर 2025 में दूसरी शादी कर ली है और सौतन भी उसी घर में रह रही है. पीड़िता के अनुसार, जब वह घर पहुंचीं तो घर के सभी कमरों और रसोई में ताला लगा हुआ था. कुछ घंटे बाद जब पति, सास-ससुर और सौतन घर लौटे, तो बिना किसी बातचीत के सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. पति ने पेट में लात मारी, ससुर ने गला दबाया और डंडे से सिर पर वार किया. जान बचाने के लिए जब मै कमरे में बंद हुईं, तो दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और दोबारा पीटा गया. पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान गांव वालों ने भी उनकी कोई मदद नहीं की. पीड़िता ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel