गिद्धौर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों की पहचान के लिए चल रहे सर्वे की अंतिम तारीख 15 मई तक विभाग द्वारा बढ़ा दी गयी है. पहले यह सर्वे 30 अप्रैल तक पूरा किया जाना था, ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक आवास मित्र सहित संबंधित विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं, कि बचे हुए पात्र परिवारों की पहचान तय समय में पूरी करें. इस योजना के तहत चयनित परिवारों को पक्का मकान दिया जाना है, साथ ही शौचालय और बिजली कनेक्शन की सुविधा भी दी जानी है, योजना अंतर्गत लाभुकों को 01 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है, पहली किस्त स्वीकृति के तुरंत बाद, दूसरी किस्त ढलाई के बाद और तीसरी किस्त छत ढलने के बाद जारी की जाती है. मकान निर्माण के दौरान मजदूरी की राशि मनरेगा से दी जाती है. वहीं इसे लेकर बीडीओ सुनील कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार चाहती है कि गांव के हर व्यक्ति को पक्का मकान मिले, मकान में शौचालय, बिजली और पेयजल की समुचित व्यवस्था हो. इसके लिए स्थायी प्रतीक्षा सूची और सर्वे सूची में दर्ज परिवारों की पहचान तेजी से की जा रही है. बताते चलें कि अब तक जिले में 01 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

