अलीगंज. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौत के 13 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर जिले व प्रखंड का नाम रोशन किया. गुलशन कुशवाहा ने 180 में से 135 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान हासिल किया. प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बताया कि बीते 10 वर्षों में विद्यालय के 145 छात्र सफल हुए हैं. अन्य सफल छात्रों में नेहा कुमारी (119), शुभम कुमार (119), कौशल कुमार (114), सन्नी कुमार (112), मनखुश कुमार (110), राजू कुमार (104), श्रवण कुमार (103), पीयूष कुमार (102), अंशु कुमारी (101), रखी कुमारी (100) व निक्की कुमारी (96) शामिल हैं. विद्यालय परिवार, शिक्षकों व क्षेत्रीय जनों ने बच्चों को बधाई दी. प्रधानाध्यापक ला बताया कि विद्यालय में जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कर सफल बच्चो को सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है