10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

प्रखंड क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत बलियो गांव में पुस्तकालय भवन निर्मार्ण को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, उप मुखिया शमीम खान, पूर्व वार्ड सदस्य जयप्रकाश आर्य ने भूमि पूजन किया गया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत बलियो गांव में पुस्तकालय भवन निर्मार्ण को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, उप मुखिया शमीम खान, पूर्व वार्ड सदस्य जयप्रकाश आर्य ने भूमि पूजन किया गया. जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सात लाख 35 हजार एक सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले पुस्तकालय के निर्माण होने से न सिर्फ यहां के युवाओं को पुस्तक पढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि वह देश के दूसरे कोने से भी जुड़ पायेंगे. उन्होंने आम ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय का नियमित संचालन करें. प्रत्येक दिन यहां छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आयें और पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त कर अपना जीवन को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मानव का सच्चा मित्र पुस्तक ही है. जिसका अध्ययन कर लोग न सिर्फ अपने ज्ञानार्जन कर पायेंगे, बल्कि अपने सामाजिक स्तर को भी बढ़ा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय के अलावा क्षेत्र में और पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel