जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के धधौर गांव के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद पुलिस कर्मी द्वारा बच्ची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृत बच्ची लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की सुखासन गांव निवासी पूनम कुमारी है. जबकि घायल बिट्टू कुमार और कोंनन गांव निवासी गोलू कुमार हैं. बताया जाता है कि गोलू कुमार के बड़े भाई के ससुर की मौत हो गयी थी. इसे लेकर गोलू कुमार जलय गांव से बिट्टू कुमार और पूनम कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र के बेला गांव जा रहे थे. जैसे ही बाइक धधौर गांव के समीप पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. फिर फरार हो गया. घटना में पूनम कुमारी की मौत हो गयी. जबकि बिट्टू कुमार और गोलू कुमार घायल हो गये. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार बच्ची की मौत, दो युवक घायल
जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के धधौर गांव के समीप हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement