अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र में एक फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन देने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिलाओं ने मंगलवार दोपहर नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बालडा मोड़ के पास कथित उन्नति माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने कंपनी के एजेंटों के फरार होने के बाद मकान मालिक पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. पीड़ितों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक निजी मकान में उन्नति माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से कार्यालय खोला गया था. इसके बाद कथित एजेंटों ने घर-घर जाकर महिलाओं को 50 हजार रुपये तक का लोन देने का प्रचार किया. महिलाओं को अलीगंज कार्यालय बुलाकर अलग-अलग राशि किसी से चार हजार, पांच हजार, छह हजार, आठ हजार तो किसी से दस हजार रुपये तक जमा कराये गये. एजेंटों ने भरोसा दिलाया कि जमा राशि के बदले सामान दिया जायेगा और हर महीने 2500 रुपये किस्त जमा करने पर आगे दो लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. लालच में आकर दर्जनों गांवों की महिलाओं ने बीते दो दिनों में पैसा जमा कर दिया. लेकिन मंगलवार को जब हमलोग कार्यालय पहुंचे तो ताला लटका मिला और एजेंटों के मोबाइल फोन भी बंद पाये गये. इसके बाद महिलाओं और कुछ पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया. ठगी की शिकार कहकशा खातून, रुबना खातून, तमना प्रवीण, अनीता देवी, रूबी देवी, बबिता देवी, मीना देवी, सुमित्रा देवी, कमली देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि चार लोग में एक युवती और तीन युवक (प्रदीप कुमार, अंकित कुमार और राजेश कुमार) खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर ठगी को अंजाम दे रहे थे. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ठगी की रकम पांच लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. आक्रोशित लोगों ने मकान मालिक पर भी ठगों से मिलीभगत का आरोप लगाया. हालांकि मकान मालिक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही दुकान भाड़े पर लेने की बात हुई थी. कोई अग्रिम राशि नहीं दी गयी थी और कहा गया था कि कंपनी के खाते से पैसा आयेगा. उन्होंने खुद को भी ठगी का शिकार बताया. पीड़ितों ने मामले को लेकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग फर्जी फाइनेंस कंपनियों से सतर्क रहने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

