झाझा. उत्तर प्रदेश से मेंटेनेंस के लिए आये मेमूकार से सोमवार को आरपीएफ ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी व राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि मेमुकार शेड कर्मियों ने सूचना दी कि मेमुकार में विदेशी शराब है. तभी हमलोगों ने उक्त रैक के लोको पायलट के टूलबॉक्स खोलकर उसमें से शराब को निकाला. अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ब्रांड के कुल 11.95 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसकी बाजार में कुल कीमत एक लगभग 9 हजार रुपये है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है