चकाई. प्रखंड की रामचंद्रडीह पंचायत के भगोन गांव में बीते शुक्रवार की रात अचानक आग लग जाने से एक किसान का लगभग 5000 से अधिक पुआल जलकर राख हो गया. जानकारी देते भगोन गांव निवासी पीड़ित किसान अंग्रेज दास ने बताया कि शुक्रवार क़ो उनके यहां एक विवाह समारोह था. जिसमें वे व्यस्त थे. वहीं उनके घर से करीब 100 मीटर दूर पूर्व दिशा में एक खेत में लगभग पांच हजार पुआल का चार पुंज उन्होंने लगा कर रखा था. मगर शुक्रवार देर रात क़ो लोगों ने बताया कि उनके पुंज में आग लगी है. वहीं उन्होंने इसकी सूचना अग्निश्मन दस्ते क़ो दी व पड़िसियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, मगर तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका और पूरा पुआल जल कर राख हो गया. जिससे उस गरीब किसान क़ो लगभग 30 हजार का नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ित किसान द्वारा इसकी सूचना सीओ राजकिशोर साह क़ो भी दी गयी तथा आर्थिक मदद की गुहार लगायी गयी. वहीं आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

