8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज हत्याकांड में ससुराल पक्ष के पांच लोग गिरफ्तार

प्रखंड मुख्यालय सोनो में सोमवार को एक ही परिवार के जिन छह लोगों पर घर की बहू काजल की हत्या करने का आरोप लगा था, उसमें से पांच लोगों को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सोनो . प्रखंड मुख्यालय सोनो में सोमवार को एक ही परिवार के जिन छह लोगों पर घर की बहू काजल की हत्या करने का आरोप लगा था, उसमें से पांच लोगों को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए सोनो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका काजल के पति अमरजीत सिंह, सास रीना देवी, ससुर प्रकाश सिंह और दो देवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि रविवार रात्रि सोनो निवासी अमरजीत सिंह की पत्नी काजल कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतका के मायके चुरहेत के बिजुआही टोला निवासी सदन सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने अपनी बेटी काजल की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया था. सोमवार को मृतका की माता मुन्नी देवी ने काजल के पति अमरजीत सिंह, ससुर प्रकाश सिंह, सास रीना देवी, देवर गौरव कुमार सिंह व भोलू कुमार सिंह और ननद लक्ष्मी कुमारी को नामजद करते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेटी काजल की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति व घरवाले दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर वे लोग काजल को प्रताड़ित करने लगे थे. अंततः बीते 14 सितंबर की रात्रि पति सहित सभी घरवालों ने मिलकर गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या ही कर दी. पुलिस ने काजल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची थी. इन सबके बीच पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी और पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel