जमुई. जमुई-खैरा मुख्य मार्ग स्थित सिंगारपुर गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ओटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ओटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दो घायल को सदर अस्पताल लाया गया जबकि अन्य घायलों को शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों की पहचान संजय कुमार झा की पत्नी कुमारी रेणुका तथा सिंगारपुर गांव निवासी भोला साव के रुप में हुई है. घायल कुमारी रेणुका ने बताया कि मैं केवाल फरियता स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थापित हूं. मंगलवार को ऑफिस के कार्य से सदर अस्पताल आ रही थी. जैसे ही ओटो सिंगारपुर स्थित झिकुटिया महादेव मंदिर के समीप पहुंचा तभी एक बकरी अचानक सड़क पर आ गयी जिसे बचाने के दौरान ओटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत भोला साव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है