चकाई के योगोडीह में निकली मतदाता जागरूकता रैली जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत चकाई प्रखंड की चंद्रमंडी पंचायत स्थित योगोडीह केंद्र पर जन संवाद व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. जन संवाद के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में मतदाताओं की भूमिका सबसे अहम होती है. हर पात्र मतदाता को निर्भीक, जागरूक और जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करना चाहिए. वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को मतदान प्रक्रिया, पहचान पत्रों की आवश्यकता और मतदान की शुचिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बताया गया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 11 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा. कार्यक्रम के अंत में रैली में शामिल नागरिकों से अपील की गयी कि वे निर्धारित समय में मतदान करें और अपने परिवार व समाज के अन्य पात्र मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करें. रैली के दौरान “पहले मतदान- फिर कोई अन्य कार्य” का संदेश पर जोर दिया गया. ग्रामीणों में इस जागरूकता कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया और सभी ने एक स्वर में लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

