12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू उत्खनन को ले तीन ट्रैक्टर चालकों व मालिकों पर प्राथमिकी

अवैध बालू उत्खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि कटहरा नदी से अवैध रूप से बालू उठाव में लगे तीन ट्रैक्टर चालक व उनके वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गिद्धौर. अवैध बालू उत्खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि कटहरा नदी से अवैध रूप से बालू उठाव में लगे तीन ट्रैक्टर चालक व उनके वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि रामाकुराव के समीप स्थित कटहरा नदी से बालू उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना की गश्ती टीम वहां पहुंची तभी पीराटांड़–कोड़वा कुराव मोड़ के समीप तीन ट्रैक्टर बालू लदे हुए आते दिखे. पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर बालू गिरा कर वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, पुलिस ने एक वाहन को जब्त कर लिया, जबकि चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन में धक्का मारने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर चालक गौतम कुमार यादव (पिता सुरेश यादव, निवासी गुगलडीह, थाना बरहट), ट्रैक्टर चालक प्रमोद कुमार यादव (पिता सुरेश यादव, निवासी गुगलडीह, थाना बरहट), ट्रैक्टर चालक पिंटु यादव (पिता सुधीर यादव, निवासी छेदलाही, थाना गिद्धौर) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी बरहट थाना में अवैध बालू उठाव करने व पुलिस बल के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel