जमुई. सदर थाना क्षेत्र के बिजुआही गांव में नल से पानी गिरने को लेकर बीते सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक तरफ से सुधीर मंडल और उनकी पत्नी कविता देवी घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से अनिता देवी घायल हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके स्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

