झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन महिला मारपीट में घायल हो गयी. सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. घायल महिलाओं में जीना खातून, शबीना खातून व जेबु खातून है. घायल महिला सकीना खातून ने बताया कि उसके पास तीन डिसमिल जमीन है. जिस पर वह अपना मकान बनवा रही थी. इसी दौरान पड़ोसी ने उसके जमीन को अपना बात कर काम करने से रुकवा दिया. इसी पर मामला बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक ही पक्ष के तीन महिला घायल हो गयी. महिलाओं ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी गई है .थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है