झाझा. दो दिनों से लगातार बारिश से गेहूं की फसल नष्ट होने को लेकर बलियाडीह के कृषकों ने कृषि मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर तैयार गेहूं की फसल की क्षतिपूर्ति की मांग की है. कृषक मुकेश यादव, दिनेश यादव, नीतीश कुमार, विकास कुमार, चिंटू कुमार, मनीष कुमार, राजेंद्र यादव, सोनू कुमार, प्रेम देवी, उर्मिला देवी, फलिया देवी समेत दर्जनों कृषकों ने बताया कि गेहूं बुवाई के समय हमलोग महाजन से ऋण लेकर खेती करते हैं. खाद और बीज में अधिक राशि लगती है. फसल जब तैयार हो गयी बारिश से वह नष्ट हो गयी. गेहूं में अंकुरण आ गया है. जबकि कई जगहों पर गेहूं में सड़न आ गयी है. कृषकों ने बताया कि हमलोगों ने जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी सूचना दी है लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी हमलोगों का दुखड़ा सुनने नहीं आये हैं ना ही कोई नष्ट हुई फसल का जायजा लेने आये हैं. किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब इसकी जांच की जाये और क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दी जाये. मौके पर दर्जनों कृषक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

