11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल व फिटनेस के प्रति लोगों में दिखा उत्साह

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में जमुई जिला प्रशासन द्वारा खेल, शारीरिक गतिविधि और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

जमुई. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में जमुई जिला प्रशासन द्वारा खेल, शारीरिक गतिविधि और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी श्री नवीन के निर्देशन में पूरे जिले के विद्यालयों में बच्चों के बीच पेंटिंग, वाद-विवाद, देसी खेल व शारीरिक गतिविधियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इन आयोजनों में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सराहनीय रही. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में हुई, जहां खिलाड़ियों, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में ओलंपिक खेलों और शारीरिक स्वास्थ्य की महत्ता पर वक्ताओं ने विचार साझा किए. इसके बाद विभिन्न शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. दोपहर 2:00 बजे समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में हीरो एशिया मेंस हॉकी चैंपियनशिप-2025 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसका उद्घाटन जमुई की विधायिक सुश्री श्रेयसी सिंह एवं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा-सह-वरिष्ठ उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम सहित अन्य अधिकारियों ने खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और नियमित शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया. अधिकारियों ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. उन्होंने बच्चों से मेजर ध्यान चंद की खेल भावना व उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में माननीय विधायक के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को खेल व फिटनेस के प्रति जागरूकता और नियमित अभ्यास की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर विभागीय कर्मी, खिलाड़ी, शिक्षक, खेलप्रेमी समेत सौरभ कुमार, मृतुंजय कुमार, शिवपूजन शर्मा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे. आयोजन से जिले में खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता की नई ऊर्जा का संचार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel