जमुई. जिला नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आगामी 22 मई को जिला मुख्यालय स्थित केकेएम काॅलेज मैदान में आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस नियोजन मेला में 20 नियोजक के द्वारा लगभग 1500 युवाओं को रोजगार मुहैया करायी जायेगी. साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मेला में भाग लेने वाले आवेदक को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना आवश्यक है. उन्होंने जिले के युवाओं से इस मेला में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है