सड़क को जाम से राहत दिलाने की कवायद होगी शुरू
सीओ व थानाध्यक्ष करेंगे संयुक्त कार्रवाई
सोनो. हर दिन जाम से परेशान सोनोवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही प्रयास शुरू होगी. सोनो चौक और चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर बदतर होती स्थिति को सुधारने हेतु कई स्तर पर कार्य हो सकते है. मंगलवार को चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर लगे घंटों जाम के बाद अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बैठ कर इस समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की और विभिन्न उपायों पर विचार किया. पदाधिकारी द्वय ने उन कारणों को खोजा जिस कारण जाम की समस्या होती है. कई कारणों में तीन चार प्रमुख कारण सामने आए जिसमें छोटे वाहनों और मोटरसाइकिल का यत्र तत्र सड़क पर पड़ाव करना, सड़क के दोनों ओर के दुकानदार द्वारा सड़क के फ्लैंक का अतिक्रमण कर उसपर दुकान का सामान सजाना, सड़क पर फल, सब्जी व अन्य छोटे सामग्रियों की बिक्री हेतु चलंत ठेला या अस्थाई दुकान लगाना और भारी और बड़े मालवाहक वाहन को दिन में सड़क पर खड़ी करके सामान का अनलोडिंग करना शामिल है. दोनों पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जल्द ही माइकिंग कर दुकानदारों और वाहन चालकों को सड़क अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए उन्हें गाइड लाइन दिया जाएगा और भारी मालवाहक वाहनों से देर शाम बाद माल अनलोडिंग के लिए कहा जाएगा. शुरुआती कार्रवाई के तहत इन नियमों को लागू करते हुए पुलिस बल द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा. बाद में सड़क पर अनावश्यक खड़े वाहन करवाई की जद में आ जाएंगे. बाद में छोटे वाहनों के पड़ाव को लेकर प्रशासन जगह की व्यवस्था का प्रयास करेगी. पदाधिकारियों ने आम लोगों, दुकानदारों, बाइक व अन्य वाहन चालकों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने दुकानदारों से सड़क के फ्लैंक पर सामान न रखने और वाहन और बाइक चालकों से सड़क पर पड़ाव न करने की अपील की है.
सड़क का अस्थाई अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह
आये दिन लगने वाले इस जाम का मुख्य कारण ठेला वाले, सब्जी वाले, फल वाले चाट वाले द्वारा लगाए गए अस्थाई दुकानों के अलावे ई-रिक्शा, ऑटो और मोटरसाइकिल के सड़क पर ही पड़ाव करना है. इन सभी कारण से अच्छी खासी सड़क सिकुड़कर आधी से भी कम हो गयी है. सड़क के दोनों ओर के दुकानदार अपने सामानों को बाहर सड़क किनारे फैला कर रखते है जिससे दुकान में खरीदारी करने आए लोग अपनी बाइक सड़क पर लगाते है. इसके अलावे सड़क पर ठेला वाला दुकान और सड़क के फ्लैंक पर सजा दुकान सड़क को बेहद संकरा बना दिया है. रही सही कसर छोटे वाहन द्वारा सड़क पर किया गया पड़ाव पूरा कर देता है. सर्वाधिक परेशानी ग्रामीण बैंक के समीप और उसके आगे मोड़ पर होती है.
दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर नहीं है रोक
इतनी भीड़ और हर दिन जाम से जूझ रहे इस मुख्य सड़क पर भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक नहीं है क्योंकि चरकापत्थर की ओर जाने वाले वाहन इसी सड़क होकर जाते है. जब भी ट्रक या अन्य मालवाहक वाहन इस सड़क में आते है तब भीषण जाम लग जाता है. सर्वाधिक दिक्कत तब आती है जब ट्रक भीतर प्रवेश करने के बाद सड़क किनारे खड़े होकर सामान का अनलोडिंग करते है. इस परिस्थिति में जाम लगना तय हो जाता है. बीते मंगलवार को को भी ट्रक के भीतर आने से स्थिति बिगड़ी थी. भारी वाहन न सिर्फ प्रवेश करते है बल्कि इसी सड़क पर खड़े होकर सामान भी उतारते है. लोगों ने चौक से बाजार जाने वाली सड़क में भारी वाहनों के प्रवेश और सामान अनलोडिंग का कार्य देर शाम बाद ही करने की अनुमति देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

