– लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने लिया स्थिति का जायजा सोनो. सांसद अरुण भारती द्वारा क्षेत्र की पेय जल समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. लोजपा (आर) के जमुई जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बटिया में पेयजल समस्या का जायजा लिया और इसे दूर करने हेतु संभावित योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बटिया के प्रसिद्ध झुमराज मंदिर तीर्थ स्थल के रूप में बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों में विख्यात है. बाबा झुमराज के प्रति लोगों में असीम आस्था है इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. सभी श्रद्धालुओं को पेयजल बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था को लेकर कार्य किया जायेगा. किस तरह से यह समस्या दूर हो सकेगा इसको लेकर सांसद की टीम ने जायजा लिया और बोरिंग वगैरह के चिन्हित स्थलों की सूची बनाई गई. जीवन सिंह ने कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक लोगों को पर्याप्त जल मिले. मौके पर प्रदेश युवा सचिव दिलीप पासवान, लेबर सेल प्रदेश सचिव बच्चू तांती, जिला महासचिव सकलदेव यादव, जिला सचिव सुनील पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सोनो चंदन सिंह, पंचायत अध्यक्ष राकेश पासवान, लोजपा नेता संतोष पासवान, असर्फी तांती, सरवन मुर्मू, शशि भूषण गुप्ता, कारू पासवान व श्याम पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

