अब 24 घंटे जन शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर उपलब्ध झाझा. नगर क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे कारगर रहेगा. उक्त बातें नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को टोल फ्री नंबर 18005716667 का शुभारंभ करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा ने कहा. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि नगर क्षेत्र में लोगों को सहूलियत हो सके. नगरवासी साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, जल आपूर्ति, कचरा संग्रह सहित अन्य आवश्यक जानकारी टोल फ्री नंबर से दे सकते हैं. मौके पर विपुल झा, दिनेश रावत, रंजन कुमार अकेला, बिट्टू राम, विकास शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, बिट्टू चौरसिया, कृष्णा साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

