जमुई. ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिले की सभी सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, निजी विद्यालयों व निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधि को 3 जनवरी 2026 तक प्रतिबंधित किया गया है. इसे लेकर डीएम श्री नवीन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्ग 5 से ऊपर की कक्षा में शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी. उपयुक्त आदेश 1 जनवरी से 3 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

