जमुई. लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार तीन महिला सहित चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी लीला देवी, पार्वती कुमारी, सोनी देवी तथा मुकेश कुमार शामिल हैं. घायल द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे इसी दौरान रामपुर गांव के समीप एक बच्चा अचानक सड़क पर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ओर हमलोग घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

