शराब पीकर ट्रक चला रहे चालक व खलासी गिरफ्तार

चंद्रमंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर बाजार के समीप शराब पीकर ट्रक चला रहे चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
चकाई. चंद्रमंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर बाजार के समीप शराब पीकर ट्रक चला रहे चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि बीते शनिवार रात देवघर से की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें ऑटो पर सवार दो लोग घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया था. जांच के दौरान ट्रक चालक लखीसराय जिले के बड़हीया दरियापुर निवासी रंजीत महतो एवं कन्हैया कुमार के शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में हुई. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज कर लिया गया तथा ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. इस अभियान में अवर निरीक्षक रितेश कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




