गिद्धौर. प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत धोबघट गांव के वार्ड संख्या 12 स्थित पासवान टोला के ग्रामीण विभागीय उदासीनता के कारण बीते पांच वर्षों से पेयजल संकट झेलने को विवश हैं. महादलित बहुल इस टोला को अब तक मुख्यमंत्री नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है. जबकि वार्ड में जलमीनार का निर्माण वर्षों पूर्व करा दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से जलमीनार का निर्माण कराया गया था. इसके बाद टोला के लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें भी घर-घर नल से शुद्ध पानी मिलेगा, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यह उम्मीद आज तक पूरी नहीं हो सकी. हालात यह हैं कि सरकारी नल की टोटी कैसी होती है, यह भी ग्रामीणों ने नहीं देखा है. ग्रामीणों के अनुसार वार्ड 12 में महादलित समुदाय की लगभग 500 की आबादी निवास करती है. बावजूद इसके पेयजल की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में लोग कुएं व अन्य असुरक्षित जलस्रोतों का पानी पीने को विवश हैं, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है. इस संबंध में ईश्वर पासवान, गौतम पासवान, शोभी पासवान, फूलो पासवान, साधु पासवान, रंजीत पासवान, संटू पासवान, सोनू पासवान, छोटू पासवान, भासो पासवान, जाहो पासवान, जितेंद्र पासवान, बबलू पासवान, गोलू पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आम जनहित को देखते हुए कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव स्थित पासवान टोला वार्ड 12 में अविलंब पेयजल व्यवस्था बहाल कर मुख्यमंत्री नल-जल योजना का लाभ दिलाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

