जमुई. बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सेहत अफसरों की अदला-बदली की है. इस संदर्भ में कई जिलों में नए असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) का पदस्थापन किया गया है. भागलपुर सदर अस्पताल में जेनरल सेहत ऑफिसर के पद पर पदस्थापित डॉ अशोक कुमार सिंह को जमुई का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. बताया जाता है कि आगामी 30 दिसंबर को जमुई के नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह पदभार ग्रहण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

