जमुई . समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीनवीन ने संवाददाता सम्मेलन कर जिले के विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में मैंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों लछुआड़, भगवान महावीर जन्म स्थली, गरही डैम, नेतुला मंदिर, झुमराज स्थान, महावीर वाटिका, चकाई और पुरसंडा आदि का दौरा कर वहां की समस्याओं का आकलन किया है. जिला में पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में जल्द विशेष कदम उठाये रहे हैं. हरियाली पार्क के जीर्णोद्धार एवं महावीर वाटिका के 50 एकड़ में विस्तार की योजना बनायी गयी है. जमुई व झाझा शहर में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. रेत के अवैध खनन पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एडीएम रविकांत सिन्हा, ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा, डीपीआरओ भानु प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है