14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता से जुड़े मामलों के समाधान में विलंब बर्दाश्त नहीं -डीएम

समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी.

जमुई . समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व सभी अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित रहे. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि डीएम विभागवार समीक्षा करते हुए अंतर-विभागीय समन्वय, भूमि उपलब्धता, भू-अर्जन, सीमांकन, भूमि अतिक्रमण और योजनाओं से जुड़े मामलों पर विशेष जोर दिया. उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित समाधान का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग, मद्य निषेध, रजिस्ट्री कार्यालय, उद्योग, बिजली, ग्रामीण कार्य, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन, पशुपालन, मत्स्य, मनरेगा, कला संस्कृति, पथ निर्माण सहित अन्य विभागों से भूमि उपलब्धता को लेकर फीडबैक लिया गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भूमि की समस्या है, वहां तत्काल पहल कर समाधान किया जाये. नीलाम पत्र वादों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान उन्होंने बड़े बकायदारों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने तथा निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी जन शिकायत, जनता दरबार, सीपीग्राम तथा उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़े मामलों के समाधान में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel