जमुई . समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम नवीन ने की. इसमें सभी विभागों के पदाधिकारी एवं तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपीग्राम, जिला पदाधिकारी के जनता दरबार, आयुक्त स्तर एवं उच्च न्यायालय से मिले मामलों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस, राजस्व और शिक्षा विभागों में अधिक संख्या में लंबित आवेदन पाये गये. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जन शिकायतों के निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम नवीन ने जिला आपदा प्रबंधन शाखा की भी समीक्षा की. बढ़ती ठंड और संभावित शीतलहर को देखते हुए उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने और उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. डीएम ने सभी विभागों को अपनी-अपनी संपत्ति का रजिस्टर तैयार करने का भी निर्देश दिया.इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने तथा स्वच्छता में सुधार के लिए विशेष अभियान की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल रमण, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

